हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांव और गरीब के विकास के लिए वर्तमान सरकार समर्पित: विपिन सिंह परमार - Vipin Singh Parmar

विपिन सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार गांव और गरीब के विकास के लिए समर्पित सरकार है. जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि केवल पनापर पंचायत में ही 450 परिवारों को केंद्र और प्रदेश सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है.

Vidhan Sabha Speaker Vipin Singh Parmar
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

By

Published : Feb 20, 2021, 6:57 PM IST

कांगड़ा:विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा की ग्राम पंचायत पनापर में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. पनापर में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन और समग्र विकास से हिमाचल, देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हुआ है.

गांव और गरीब के विकास के लिए समर्पित वर्तमान सरकार

परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार गांव और गरीब के विकास के लिए समर्पित सरकार है. जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि केवल पनापर पंचायत में ही 450 परिवारों को केंद्र और प्रदेश सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है.

वीडियो.

5 लाख 69 हजार लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 लाख 69 हजार लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 766 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष में व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर आयु के 3 लाख 90 हजार वृद्धजनों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को नया ऑफिस

समस्यायों के घर-द्वार समाधान के लिये जनमंच कार्यक्रम का आयोजन

परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये सरकार गांव तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्यायों के घर-द्वार समाधान के लिये जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश 200 से अधिक जनमंच कार्यक्रमों में लगभग 50 हजार समस्याओं से 91 प्रतिशत का समाधान कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 से जनता को मिला लाभ

इसके अतिरिक्त सीधे लोगों से संवाद के लिए भी मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 आरंभ की गई है. उन्होंने कहा कि इसमें 1 लाख 54 हजार समस्याएं पंजीकृत करवाई गई हैं और इसमें से 1 लाख 21 हजार का निवारण कर दिया गया है. परमार ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास और खुशहाली के लिये प्रतिबद्ध है.

पंचायत की सभी मांगों को पूरा करने का दिया आश्वाशन

पनापर पंचायत में पंचवटी वाटिका, पार्क और झील के सौंदर्यीकरण के लिये मनरेगा के तहत प्रावधान करने के आदेश विभाग को दे दिए गये हैं. उन्होंने शनि देव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिये पर्यटन विभाग से 5 लाख तथा समुदायिक भवन के लिये अतिरिक्त 5 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने पंचायत की सभी मांगो को भी चरणबद्ध पूरा करने का भी आश्वाशन दिया.

ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details