धर्मशाला: उप-चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के चुनाव प्रभारी व स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने भाजपा की जीत का श्रेय पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को दिया है. वहीं, परमार ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण की हार को लेकर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से जात-पात की राजनीति करती आई है.
कांग्रेस की हार पर बोले परमार: जात-पात की राजनीति करती है कांग्रेस, जनता ने नकारा - भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने भाजपा की जीत का श्रेय पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को दिया है. वहीं, परमार ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण की हार को लेकर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से जात-पात की राजनीति करती आई है, जिसे आम जनता ने नकारा है.
यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी की धर्मशाला सीट से जमानत भी जब्त हो गई है, जिसके लिए उन्होंने विपक्ष के प्रति संवेदना प्रकट की. आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी को दूसरा स्थान हासिल करने पर परमार ने बधाई दी. वहीं, 20 हजार का लक्ष्य हासिल न कर पाने पर परमार ने कहा कि जीत तो जीत होती और भाजपा प्रत्याशी 6500 से अधिक मतों से जीत हासिल करने में सफल रहा है. ऐसे में समीक्षा जीत की भी होती है और हार की भी.
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया को धर्मशाला सीटे से कुल 23397 मत मिले, दूसरे नंबर पर 16724 मत के साथ आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी रहे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र करण तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें कुल 8189 मत मिले.