धर्मशाला: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पलटवार किया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर को पलटू राम कह कर बुलाया था. जिसपर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को अपना कद देखकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के खिलाफ बयानबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कद राजनीति में एक बड़ा कद है. इसलिए विक्रमादित्य सिंह को जयराम ठाकुर के खिलाफ बोलने से पहले अपनी भाषा पर कंट्रोल रखना चाहिए.
भाजपा नेता का PWD मंत्री पर तंज:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि न तो उनका अपनी भाषा पर कंट्रोल है और न ही अपने विभाग पर उनका कोई कंट्रोल रहा है. विपिन परमार ने कहा कि जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रदेश के दौरे पर आए थे तो उस समय भी पीडब्ल्यूडी विभाग के कई आला अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे, जिससे पता जाहिर होता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग पीडब्ल्यूडी मंत्री को कितनी गंभीरता से लेता है.
ये भी पढे़ं:हु इज पलटू राम ऑफ हिमाचल प्रदेश गूगल सर्च करने पर आता है जयराम ठाकुर का नाम: विक्रमादित्य सिंह