हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के खिलाफ की टिप्पणी पर भड़के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, कहा- अपना कद देखकर बात करें विक्रमादित्य सिंह - जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में भाजपा और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बीच सियासी राजनीति का दौर जारी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री पर निशाना साधा और विक्रमादित्य सिंह को भाषा पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी है. (BJP Vs Congress Govt in Himachal)

BJP Vs Congress Govt in Himachal.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

By

Published : Aug 6, 2023, 2:18 PM IST

धर्मशाला: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पलटवार किया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर को पलटू राम कह कर बुलाया था. जिसपर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को अपना कद देखकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के खिलाफ बयानबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कद राजनीति में एक बड़ा कद है. इसलिए विक्रमादित्य सिंह को जयराम ठाकुर के खिलाफ बोलने से पहले अपनी भाषा पर कंट्रोल रखना चाहिए.

भाजपा नेता का PWD मंत्री पर तंज:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि न तो उनका अपनी भाषा पर कंट्रोल है और न ही अपने विभाग पर उनका कोई कंट्रोल रहा है. विपिन परमार ने कहा कि जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रदेश के दौरे पर आए थे तो उस समय भी पीडब्ल्यूडी विभाग के कई आला अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे, जिससे पता जाहिर होता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग पीडब्ल्यूडी मंत्री को कितनी गंभीरता से लेता है.

ये भी पढे़ं:हु इज पलटू राम ऑफ हिमाचल प्रदेश गूगल सर्च करने पर आता है जयराम ठाकुर का नाम: विक्रमादित्य सिंह

भाजपा की PWD मंत्री को नसीहत: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह पहले अपनी व अपने विभाग की खामियों को दूर करें, उसके बाद विपक्ष के खिलाफ बयानबाजी करें. विपक्ष का काम हमेशा जनता की समस्याओं को उठाना व सरकार की आंखें खोलना होता है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वह विपक्ष के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले अपने शब्दों व भाषा पर विचार करें.

प्रदेश में गरमाया सियासी माहौल:बता दें कि हिमाचल आपदा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की और केंद्र सरकार पर मदद न देने के आरोप लगाए. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आपदा के समय में राजनीति करने के आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी आड़े हाथों लिया और उन पर अपने बयानों से पलटने के आरोप लगाए. जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा कि गूगल पर हु इज पलटू राम ऑफ हिमाचल प्रदेश सर्च करने पर जयराम ठाकुर का नाम आता है. जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा में सियासी माहौल गरमा गया है.

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को दी नसीहत, ज्यादा बोलना अच्छी बात नहीं होती, संस्कार की भी होती हैं कुछ बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details