धर्मशाला : तपोवन में स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे मिलने के बाद (Khalistani flags found at himachal assembly gate) सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार धर्मशाला पहुंचे. विपिन परमार ने विधानसभा परिसर का दौरा किया और अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांगड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा तथा उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल के साथ इस मामले पर चर्विचा की और आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष विपन परमार ने कहा (vipin parmar on Khalistani flags) कि रात के अंधेरे में इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत हुई है, जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ सनसनी फैलाना है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर समाज के सामने बेनकाब किया जाएगा. राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. विपिन परमार ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की हरकत करने वालों से जुड़ी किसी भी सूचना मिलते ही पुलिस को दें. क्योंकि ऐसे तत्वों का मकसद देवों की भूमि और शांत प्रदेश हिमाचल का सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ने का है.