हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Vipin Parmar on Sukhu Govt: सुक्खू सरकार पर विपिन परमार का तंज, कहा 'सुख की सरकार के नए दौर में महंगा हुआ डीजल' - हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी के बाद प्रदेश की जनता बेहाल है. ऐसे में हिमाचल सरकार ने डीजल पर वैट 3 रुपए बढ़ा दिया है. जिसके बाद से भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है और आपदा के कठिन समय में डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. (Vipin Parmar on Sukhu Govt)

Vipin Parmar on Sukhu Govt.
सुक्खू सरकार पर विपिन परमार ने साधा निशाना.

By

Published : Jul 17, 2023, 12:25 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल सरकार द्वारा आपदा की घड़ी में डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विपिन परमार ने कहा की कांग्रेस सरकार ने अपनी छुपी हुई गारंटी पूरी कर ली है. सरकार ने पिछले 7 महीनों ने डीजल पर दो बार वैट बढ़ाया है. विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से हिमाचल की जनता के ऊपर 1500 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ बड़ा है. कांग्रेस सरकार महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता में आई है, लेकिन अब महंगाई बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस सरकार पर भाजपा का निशाना: विधायक विपिन परमार ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार महंगाई को बढ़ाने से पहले दो क्षण भी नहीं सोचती है. इस संकट की घड़ी में जब पूरा हिमाचल प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, तब वर्तमान कांग्रेस सरकार ने डीजल पर वैट को 3 रुपए बढ़ा दिया है. अब हिमाचल में डीजल पर वैट 10.40 रुपए के हिसाब से लगेगा और प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ और ज्यादा हो जाएगा.

कांग्रेस सरकार पर विपिन परमार का तंज: विधायक विपिन परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आज पूर्व भाजपा सरकार को याद कर रही है. जब भाजपा की सरकार ने निरंतर हिमाचल की जनता की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया था और नवंबर 2021 में पूर्व भाजपा सरकार ने डीजल पर 17 रुपए वैट की कटौती की थी. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में सुख की सरकार का नया दौर चल रहा है, इस दौर में हिमाचल की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आज डीजल में बढ़ोतरी करके कांग्रेस सरकार महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही है.

ये भी पढे़ं:Diesel Price Hike In Himachal: हिमाचल की जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ, सुक्खू सरकार ने दूसरी बार डीजल पर बढ़ाया वैट

ये भी पढ़ें:कांग्रेस सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया डीजल पर वैट, गारंटी थी राहत देने की लेकिन हो रहा जनता का शोषण: राजीव बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details