पालमपुर/कांगड़ा:हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त और सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं. राज्य में पंचायती राज संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है और इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है.
विपिन परमार सुलाह विधानसभा क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत देवी पहुंचे थे जहां उन्होंने 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हल्के में तीव्र विकास के लिये बड़ी पंचायतों का आकार छोटा कर दो-दो पंचायतें बनाई गई हैं. देवी के भी पंचायत के रूप में अस्तित्व के आने से विकास को गति प्राप्त होगी.
विपिन परमार ने कहा कि वे सुलाह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरकार, प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याणार्थ करोड़ों रुपये की योजनाएं चलाई गई हैं जिसका लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है.
परमार ने कहा कि देवी पंचायत और आस-पास की जनता की पानी की सुविधा के लिए देवी टैंक से फस्टा गांव तक ढाई इंच की एक किलोमीटर की पाइप लाइन जल शक्ति विभाग ने बिछाई है जिसके ऊपर लगभग आठ लाख की राशि खर्च की गई है. उन्होंने बताया गांव जलाख में सत्तर हजार लीटर का ओवर हैड टैंक बनाया गया है जिसके ऊपर लगभग पंद्रह लाख रुपये खर्च किये गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव देवी और फस्टा के लिए निर्माणाधीन उठाऊ सिंचाई योजना मरहूं से लगभग चार सौ मीटर पाइप डाल कर जोड़ दिया गया है जिसके ऊपर दस लाख की राशि खर्च की जा रही है.