पालमपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की. इस वर्चुअल रैली में सुलह विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों के सैकड़ों लोगों को संबोधित किया गया.
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घरद्वार 65 किस्म के टेस्ट लेने के लिए डायग्नोस्टिक वेन लाई जा रही है. नागणी में गौसदन लगभग बनकर तैयार है और इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शीघ्र करेंगे.
सुलह हलके के किसानों को राहत और लावारिस पशु रहित क्षेत्र बनाने के लिए नागणी में काऊ सेंचुरी बनाने के लिए 300 कनाल भूमि पशुपालन विभाग को हस्तांरित कर दी गई है. इस क्षेत्र की चारदीवारी के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं.