हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर में बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती पर कार्यक्रम, विपिन परमार ने बांटे लोगों को चेक

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर सुलाह विधानसभा क्षेत्र के बारी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में वयोवृद्ध अमी चंद कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

By

Published : Apr 14, 2021, 5:52 PM IST

पालमपुर: बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर सुलाह विधानसभा क्षेत्र के बारी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिरकत की. कार्यक्रम में वयोवृद्ध अमी चंद कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर शुभकामनाएं देते हुए समरस समाज के निर्माण के लिए सभी लोगों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को सभी के सहयोग से ही मिटाया जा सकता है. इस मौके उन्होंने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

वीडियो.

बाबा साहेब ने समाज के बांधने का काम किया

विपिन परमार ने कहा कि 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदश के महू में जन्मे डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिन्हें बाबासाहेब के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ताउम्र समाज के सभी शोषित-वंचित वर्गों के अधिकारों की बात की. बाबासाहेब ने अपने कार्यों की बदौलत करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों के लिए सबसे ज्यादा अशिक्षा को जिम्मेदार माना था. उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया एवं मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जीवनपर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिए प्रयासरत रहे.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर होंगे 60 करोड़ रुपए खर्च

चालू वित्त वर्ष में 40 हजार अतिरिक्त लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई योजना स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना शुरू की जाएगी. जिसके तहत 65 से 69 वर्ष तक की आयु की सभी पात्र वरिष्ठ महिलाओं को बिना आय सीमा के एक हजार रुपए प्रमिमाह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी जिस पर 55 करोड़ रुपए व्यय होंगे. सरकार ने बीपीएल परिवार की दो लड़कियों तक अब 21 हजार रुपये ग्रांट डिपॉजिट के रूप में देने का प्रावधान किया है.

मुख्यमंत्री राहत कोष से 61 लाभार्थियों को दी गई सात लाख रुपये राशि

इस अवसर परमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 61 लाभार्थियों को लगभग सात लाख रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किए. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को 31 हजार रुपये और इस अवसर पर भजन कीर्तन करने वाले लोगों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की.

पढ़ें:ईंटों के अवैध कारोबार पर राजस्व विभाग करेगा सख्ती, अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details