हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी ऑफिस पहुंचे घरोह पंचायत के लोग, परिसिमन को लेकर बताई समस्या - घरोह पंचायत

घरोह पंचयात के वार्ड नम्बर 6 और 7 के ग्रामीणों उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नव गठित मेटी पंचायत में शामिल ना करने अनुरोध किया. लोगों का कहना है कि घरोह पंचायत का कार्यालय उनके घर से 500 मीटर दूर है, जबकि नवगठित पंचयात मेटी का कार्यालय 2 से 3 किलोमीटर दूर है. इसलिए उनके वार्ड को घरोह पंचायत में ही रखा जाए.

घरोह पंचायत
घरोह पंचायत

By

Published : Sep 17, 2020, 8:49 PM IST

धर्मशाला:प्रदेश सरकार ने हाल ही में नई पंचायतों का गठन किया है. गठन के बाद विरोध के सुर भी उठ रहे हैं. घरोह पंचयात के वार्ड नम्बर 6 और 7 के ग्रामीणों उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नव गठित पंचायत में शामिल ना करने अनुरोध किया.

लोगों का कहना था कि घरोह पांचयत का कार्यालय उनके वार्ड से नजदीक है, जबकि दूसरी पंचायत का कार्यालय उनके घर से दूर है. ऐसे में उन्हें घरोह पंचायत में ही रखा जाए. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगें नहीं मांगी गई तो मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.

वीडियो
वहीं, उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तकदीर सिंह ने कहा कि वह घरोह पंचयात के वार्ड नम्बर 6 के रहने वाले हैं. अभी हाल ही में हमारी पंचायत का विभाजन हुआ है. जिसके तहत पंचायत में मौजूदा वार्ड नम्बर 6 और 7 को दूसरी पंचायत में शामिल कर दिया है. हमारे वार्ड को अलग करते समय हमे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.

नई पंचायत में वार्ड नम्बर 6 और 7 को मेटी पंचायत में शामिल किया गया है. घरोह पंचायत का कार्यालय उनके घर से 500 मीटर दूर है, जबकि नवगठित पंचयात मेटी का कार्यालय 2 से 3 किलोमीटर दूर है. इसलिए उनके वार्ड को घरोह पंचायत में ही रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details