बैजनाथ/कांगड़ा: पपरोलानगर पंचायत से ग्रामीण क्षेत्रों को बाहर करने का मुद्दा फिर गरमा गया है. नगर पंचायत में आने वाले छह गांवों के सैकड़ों लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज की अगुवाई में मंगलवार को ग्रामीण इलाकों को नगर पंचायत पपरोला से बाह करने के लिए तहसीलदार पवन ठाकुर के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है.
छह गांवों ने नगर पंचायत पपरोला से बाहर होने की रखी मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - बैजनाथ एसडीएम कार्यालय
मंगलवार को पपरोला नगर पंचायत से ग्रामीण क्षेत्रों को बाहर करने के लिए पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है.
इस मसले को लेकर दो दिन से लगातार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज के माध्यम से बैठकें आयोजित की जा रही थी. मंगलवार को सभी ग्रामीणों ने बैजनाथ एसडीएम से भी गणखेतर, घिरथोली, उस्तेहड, पन्तेहड, वुहली कोठी व पपरोला खास को नगर पंचायत से बाहर करने के लिए एक स्वर में मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कि इन क्षेत्रों को नप से बाहर करने के लिए मुख्यमंत्री और विधायक कई बार आश्वासन दे चुके हैं. इस मौके पर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में जो सुविधाएं पंचायत में प्राप्त थी, लेकिन अब उन्हें इन सब से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक ने अपनी प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पंचायत से बाहर करने के लिए जनता को आश्वाशन भी दिए थे, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इन सभी 6 ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें नगर पंचायत से बाहर निकाला जाए.