धर्मशाला: जिला कांगड़ा के डमटाल थाना के तहत छन्नी बेली में किसी मामले को लेकर दबिश देने आई पंजाब के भोगपुर से पुलिस टीम को गांववालों ने बंधक बना लिया. पंजाब पुलिस छन्नी बेली के रहने वाले युवक को हिरासत में लेने पहुंची थी. इसकी भनक गांववालों को लग गई और युवक की रिहाई की मांग करने लगी. मामला बढ़ने पर ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस टीम को बंधक बना लिया. बहरहाल हिमाचल पुलिस ने बीच बचाव करते हुए बंधक पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों से छुड़ा लिया है.
बता दें कि पंजाब पुलिस की टीम 2 टुकड़ियों में डमटाल थाना के छन्नी बेली के युवक को हिरासत में लेने पहुंची थी. एक दल ने युवक के घर में दबिश दी और किसी तरह युवक को गांव छन्नी बेली से बाहर बुला लिया. युवक के गांव से बाहर आते ही पंजाब पुलिस की राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठी टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. इस बात की भनक लगते ही ग्रामीणों ने घर में आई पंजाब पुलिस की दूसरी टीम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. उनसे उनके हथियार छीन लिए और युवक को गांव वापस लाने की बात पर अड़ गए.