ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत कथोग ने इन गर्मियों में पानी की समस्या का उम्दा हल निकाल लिया, यह पानी का स्रोत इस गांव के साथ-साथ 7 गांवों को भी लाभ देगा. कथोग पंचायत में एक 70 वर्ष पुराने कुएं की जर्जर हालत को गांव वालों ने अपने पैसे लगाकर संवार दिया और इस पर हेंडपंप भी लगवा दिया है.
अब इस कुएं का शीतल जल गर्मियों में 7 गांवों की प्यास बुझायेगा. प्रसाशन व पंचायत को बार-बार आग्रह करने पर भी जब इस कुएं को संवारने की कोई प्रक्रिया नहीं हुई तो इस लॉक डाउन में गांव वासियों ने इकठ्ठा होकर लगभग 1 लाख रुपये खर्च कर कुएं की मरम्मत कर दी और इसे बिल्कुल सही स्थिति में पहुंचा दिया.