हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

70 साल पुराने कुएं को गांववासियों ने अपने पैसों से संवार कर पेश की मिसाल

ज्वालामुखी के साथ लगते कथोग में प्रसाशन व पंचायत को बार-बार आग्रह करने पर भी जब इस कुएं को संवारने की कोई प्रक्रिया नहीं हुई तो इस लॉक डाउन में गांव वासियों ने इकठ्ठा होकर लगभग 1 लाख रुपये खर्च कर कुएं की मरम्मत कर दी और इसे बिल्कुल सही स्थिति में पहुंचा दिया.

jawalamukhi latest news, ज्वालामुखी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 6, 2020, 11:38 AM IST

ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत कथोग ने इन गर्मियों में पानी की समस्या का उम्दा हल निकाल लिया, यह पानी का स्रोत इस गांव के साथ-साथ 7 गांवों को भी लाभ देगा. कथोग पंचायत में एक 70 वर्ष पुराने कुएं की जर्जर हालत को गांव वालों ने अपने पैसे लगाकर संवार दिया और इस पर हेंडपंप भी लगवा दिया है.

वीडियो.

अब इस कुएं का शीतल जल गर्मियों में 7 गांवों की प्यास बुझायेगा. प्रसाशन व पंचायत को बार-बार आग्रह करने पर भी जब इस कुएं को संवारने की कोई प्रक्रिया नहीं हुई तो इस लॉक डाउन में गांव वासियों ने इकठ्ठा होकर लगभग 1 लाख रुपये खर्च कर कुएं की मरम्मत कर दी और इसे बिल्कुल सही स्थिति में पहुंचा दिया.

फोटो.

कथोग पंचायत के बीडीसी नितिन कुमार ने बताया कि पंचायत व प्रासशन को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया पर उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. इसी दौरान गांववासियों ने अपने ही सहयोग से इस जर्जर कुएं का निर्माण कर दिया.

फोटो.

नितिन कुमार ने बताया कि इस कुएं का पानी साफ व शुद्ध है और गर्मियों में भी पानी का स्तर नीचे नहीं जाता व लगभग 7 गांव इस कुएं से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. गांववासी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने लॉक डाउन के चलते गर्मियों में पीने के पानी का हल खोज निकाला है.

ये भी पढ़ें-HPU ने गैर शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए खोला पोर्टल, आवेदन को रखी भारी भरकम फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details