कांगड़ा: धर्मशाला में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य से अभी धारा-370 हटाना सही नहीं है. इस समय अगर धारा-370 हटाई गई तो आतंकवाद कम होने के बजाय बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में पहले भटके हुए युवाओं के साथ अन्य लोगों को शांत कर उनमें देशभक्ति की भावना को जगाना पड़ेगा, जिसके बाद धारा-370 को हटाने को लेकर कदम उठाए जा सकते हैं.
जीएल बत्रा का धारा-370 हटाने को लेकर बयान इस दौरान उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक को सही बताया और कहा कि पाकिस्तान से बातचीत कर कश्मीर मुद्दा कभी हल नहीं हो सकता. एयर स्ट्राइक जैसे अन्य कड़े कदम उठाकर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की आवश्यकता है, जिसके बाद खुद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ेगा.
वहीं, उन्होंने राष्ट्रवाद का समर्थन करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों और जवानों का सम्मान करना चाहिए. बता दें कि मोदी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर प्रमुखता से लिया था, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती ने राज्य से धारा-370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार को धमकी दी थी.
मुफ्ती ने कहा था कि अगर इसे हटाया गया तो राज्य के साथ भारत का रिश्ता खत्म हो जाएगा. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि धारा-370 ही वो पुल है जिसने कश्मीर को भारत के साथ जोड़ रखा है, अगर उस पुल को तोड़ दिया जाएगा तो भारत और कश्मीर का रिश्ता ही खत्म हो जाएगा.बता दें कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार दिए गए हैं, जिसके तहत तीन मामलों (रक्षा, विदेश और संचार) को छोड़कर भारत सरकार वहां हस्तक्षेप नहीं कर सकती.