धर्मशाला: पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल पूछा है कि जब प्रदेश पर करोड़ों रुपये का कर्ज है, ऐसे में हेलीकॉप्टर की कॉन्ट्रैक्ट पर सेवाएं लेना कहां तक जायज है. विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि पूर्व सीएम के पांच साल के कार्यकाल में करोड़ों के भत्ते ही बन जाते हैं. वहीं उनके कार्यकाल में 111 करोड़ हेलीकॉप्टर पर खर्च किए गए हैं. यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत ली गई है.
मनकोटिया ने कहा कि हमारे वर्तमान सीएम भी उसी प्रथा को कायम रखे हुए हैं या वो समझते हैं कि उन्हें जो बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है, उससे मेरा राज्य दबा जा रहा है. साथ ही इससे राज्य की प्रगति और विकास नहीं हो रहा है. मनकोटिया ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का पौने दो साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है और आज भी सरकार कर्ज और केंद्र की सहायता से ही चल रही है. प्रदेश में आने वाला राजस्व बहुत कम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शराब के ठेकों और उसका जो राजस्व आता है, उससे चली हुई है.
विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर श्वेत पत्र जारी करके स्थिति स्पष्ट करें कि मैंने जो पूर्व सरकार के खर्च को लेकर जो सूचना दी है कि पूर्व सरकार ने हैलीकॉप्टर पर जो खर्च किया है, क्या आपकी सरकार भी उसी राह पर चलेगी. मनकोटिया ने कहा कि हम सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को टारगेट नहीं कर रहें हैं, बल्कि हम यह चाहते हैं कि इस बारे में स्थिति स्पष्ट की जाए. पूर्व मंत्री मनकोटिया ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2010 से अब तक जितने भी सीएम रहे उन्होंने कितना खर्च किया और आप कितना खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तो हेलीकॉप्टर का प्रति घंटा चार्ज और भी बढ़ गया है.