हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भू-संपत्तियों की खरीद का मामला, विजय सिंह मनकोटिया ने CBI व ED से जांच करवाने की उठाई मांग - विजय सिंह मनकोटिया

पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि अटल टनल के उद्घाटन के लिए जब पीएम नरेंद्र मोदी रोहतांग आएंगे, तो वह उनसे मिलने जाएंगे.

Vijay Singh Mankotia held a press conference in Dharamshala
पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया.

By

Published : Sep 9, 2020, 4:27 PM IST

धर्मशाला: पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल टनल के उद्घाटन के लिए जब पीएम नरेंद्र मोदी रोहतांग आएंगे, तो वह उनसे मिलने जाएंगे. इस दौरान वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले वॉलंटियर्स भी उनके साथ जाएंगे.

मनकोटिया ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को भी प्रदेश के एक मंत्री द्वारा खरीदी गई भू-संपत्तियों बारे पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मनकोटिया ने कहा कि उन्होंने पहले भी भू-संपत्तियों की जांच हेतू पीएम को पत्र लिखा था, अब दोबारा पीएम को पत्र भेजा है. मनकोटिया ने कहा कि अब प्रधानमंत्री रोहतांग में सुरंग के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं, इस दौरान में वह मिलने जाएंगे और फिर से इस मामले को उठाएंगे.

वीडियो.

मनकोटिया ने कहा उन्होंने जो भू-संपत्तियों की खरीद का मामला उठाया है, उसकी सीबीआई और ईडी से जांच करवाई जाए. मनकोटिया ने कहा कि शिमला में सत्र चल रहा है, वहां भी विपक्ष ने मामला उठाया, लेकिन सीएम का जवाब संतोषजनक नहीं रहा. मनकोटिया ने सीएम से पूछा है कि सीएम साहब आप क्यों इतने मजबूर हैं कि जवाब नहीं दे पा रहे.

ये भी पढ़ें:पीजी कॉलेज रामपुर के जागरूक छात्र संगठन ने लगाए 500 पौधे, दिया ये संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details