कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक महिला के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, आरोप है कि महिला ने अपनी बहन के दस्तावेजों पर नौकरी हासिल की है. दोनों बहनों के भाई ने ही इस बाबत शिकायत देकर मामले का खुलासा किया है. शिकायत में भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने अपनी दूसरी बहन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर प्राथमिक स्कूल में नौकरी हासिल की है. शिकायत पर प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शैक्षणिक प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ कर की थी नौकरी हासिल: मामले में आरोपी महिला के साथ ही तत्कालीन पंचायत सचिव को भी नामजद किया गया है तत्कालीन पंचायत सचिव पर पंचायत रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के चलते मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र देसराज निवासी लंज, जिला कांगड़ा ने शिकायत दी थी. शिकायत में अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी बहन छाया देवी ने दूसरी बहन निशा डोगरा के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ और दुरुपयोग कर सरकारी प्राथमिक पाठशाला में साल 2004 में पैट की नौकरी हासिल की थी.