हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार सदन में बोले धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया, पर्यटन नीति को लेकर दिए सुझाव

विधानसभा के अनुभव को लेकर विशाल नैहरिया ने  कहा कि पहले 2 दिन सदन में विपक्ष की तरफ से कोई योगदान नहीं रहा, लेकिन तीसरे और चौथे दिन उन्होंने सदन चलाने के लिए अपना योगदान दिया है

vishal nehria
विधायक विशाल नेहरिया

By

Published : Dec 12, 2019, 11:51 PM IST

धर्मशाला: उपचुनाव को जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे धर्मशाला के नवनिर्वाचित विधायक विशाल नैहरिया ने सदन में अपना वक्तव्य रखा. विशाल नैहरिया ने पर्यटन नीति पर हो रही चर्चा में भाग लिया. वहीं, धर्मशाला में पर्यटन की आपार संभावनाओं का जिक्र भी विशाल नेहरिया ने किया.

विशाल नैहरिया ने इटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सदन में बहुत से सदस्यों ने पर्यटन नीति पर हो रही चर्चा में भाग लिया और उन्हें भी इस पर बोलने का मौका मिला था. धर्मशाला के पर्यटन क्षेत्रों को बेहतर करने के लिए विशाल नेहरिया ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला प्रदेश का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है.

वीडियो.

नैहरिया ने कहा कि यहां पर बहुत से ऐसे स्थान हैं जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है. हर्बल की दृष्टि से भी पर्यटन को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रैकिंग के बहुत से स्थान है जिन्हें विकसित किया जा सकता है.

वहीं, विधानसभा के अनुभव को लेकर विशाल नेहरिया ने कहा कि पहले 2 दिन सदन में विपक्ष की तरफ से कोई योगदान नहीं रहा, लेकिन तीसरे और चौथे दिन उन्होंने सदन चलाने के लिए अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए विपक्ष भी अपना योगदान देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details