पालमपुर:सुलह हलके में जल जीवन मिशन के तहत 8 पेयजल योजनाओं पर साढ़े 21 करोड़ व्यय होंगे. यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भवारना में कही. परमार ने बेटी है अनमोल योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष से 16 लाख रूपये के चेक भी लाभार्थियों को वितरित किए.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि बरोजगार व्यक्ति मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत रोजगार के अवसर तलाश सकता है. सरकार अप्रत्यक्ष रूप से लोग को काम देने का कार्य कर रही है. विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रदेश में प्रभावशाली योजनाएं संचालित कर रही है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बेटी है अनमोल योजना प्रदेश की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत कांगड़ा जिला में दिसंबर 2019 तक 1677 बेटियों को लाभान्वित किया है. सरकार ने प्रोत्साहन राशि को भी 10 हजार से बढाकर 12 हजार रुपये कर दिया है.