हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वाली में महिला की मौत का मामला, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम - धारा 302 के तहत मामला दर्ज

जवाली के चलवाडा गांव में विवाहिता की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. मायके पक्ष ने शव को सड़क में रखकर , ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर चक्का जाम किया.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम

By

Published : Nov 18, 2019, 6:25 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में जवाली के चलवाडा गांव में विवाहिता की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. महिला के परिजनों ने सोमवार को एक घंटे तक राजा का तालाब जवाली मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया. इस दौरान परिजनों ने हिमाचल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वीडियो

मृतका के मायके पक्ष से बहन, पूर्व प्रधान, जिलाध्यक्ष और काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष काफी समय तक मृतका के पति, जेठानी व सास के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे.

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ससुरालवालों ने मृतका का गला घोंट कर बेहोश किया और बाद में उसे जहर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले हमेशा ही उनकी लड़की से मारपीट करते थे.

डीएसपी जवाली ओंकार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मायके पक्ष को समझाने की कोशिश की. इसके बाद एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा भी परिजनों को समझाने पहुंचे. काफी जदोजहद के बाद परिजनों को समझाकर घर भेजा गया और जाम खुलवाया गया. डीएसपी ओंकार चंद ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और छानबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details