हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया: विपिन नेहरिया - शिमला विधानसभा

विपिन नेहरिया ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का सदन के अंदर ही नहीं बल्कि विधानसभा परिसर में भी राज्यपाल की गाड़ी को रोकना घटिया मानसिकता को दर्शाता है. पहले विधानसभा फिर लोकसभा और अब पंचायती राज संस्थाओं में हुए चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, जिससे उसके नेता हताश और परेशान हैं.

nehariya held a press conference in Dharamshala
फोटो

By

Published : Feb 27, 2021, 9:05 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश भाजपा जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन नेहरिया ने कहा कि सदन के बाहर और अंदर कांग्रेस ने जिस तरह का व्यवहार किया है, वह अत्यंत ही निंदनीय है. कांग्रेस विधायकों के इस कृत्य को हिमाचल की राजनीति में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. शनिवार को धर्मशाला से जारी एक प्रेस बयान में नेहरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है.

कांग्रेस के नेता हताश और परेशान

विपिन नेहरिया ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का सदन के अंदर ही नहीं बल्कि विधानसभा परिसर में भी राज्यपाल की गाड़ी को रोकना घटिया मानसिकता को दर्शाता है. पहले विधानसभा फिर लोकसभा और अब पंचायती राज संस्थाओं में हुए चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, जिससे उसके नेता हताश और परेशान हैं.

विपिन नेहरिया ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस बेबुनियाद मुद्दे खड़े करने का प्रयास कर रही है, ताकि मीडिया में सुर्खियां बटोर सकें. उन्होंने कहा कि बीते दिन हिमाचल विधानसभा के अंदर व बाहर जो भी हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ है. बीजेपी कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है.

ये भी पढ़ें:Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details