हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय: 2023 में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे दलाई लामा - Himachal Pradesh Central University

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से भेंट की. मार्च 2023 माह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्‌घाटन सत्र में दलाई लामा को आमंत्रित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय

By

Published : Dec 9, 2022, 7:02 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से भेंट की. इस मुलाकात का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा मार्च 2023 माह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्‌घाटन सत्र में दलाई लामा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करना था, जिसे दलाई लामा ने स्वीकार कर लिया. (Himachal Pradesh Central University)

इस सम्मेलन का मुख्य विषय “करुणा, शांति व अहिंसा जैसे मूल्यों को आगे में बढ़ाने में पुरातन भारतीय शिक्षा व संस्कृति का योगदान” के इर्द-गिर्द रहेगा. इस संबंध में प्रो. बंसल ने बताया कि इस सम्मेलन को इंटरनेशनल बौद्ध कनफेडरेशन (आईबीसी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन के लिए दलाई लामा ने सुझाव भी दिए.

इस सम्मेलन के लिए केंद्रीय तिब्बत प्रशासन (सीटीए) का पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया. प्रो. बंसल ने बताया कि दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा तिब्बत व बौद्ध धर्म अध्ययन के लिए विश्विद्यालय द्वारा शुरू किए केंद्रों व कोर्सेस की भी जानकारी प्रदान की, जिसकी उन्होंने सराहना की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details