हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुर में VHP ने एसडीएम के जरिए सीएम को सौंपा ज्ञापन, नशे के काले कारोबार पर रोक की मांग - रोक की मांग

एसडीएम बलवान सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए जनसहभागिता अति आवश्यक है. उन्होंने इस तरह का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस से गुप्त शिकायत करने की बात कही है.

नशे के काले कारोबार पर रोक की मांग

By

Published : Jul 30, 2019, 8:38 PM IST

कांगड़ा: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. विश्व हिन्दू परिषद के चंबा-नूरपुर प्रांत अध्यक्ष उदय पठानिया के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन के दौरान बजरंग दल के भी कई पदाधिकारी शामिल हुए.

ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांत अध्यक्ष उदय पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र में नशे का बढता प्रभाव सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या बनी हुई है. जिसकी गिरफ्त में नौजवान पीढ़ी लगातार जा रही है. उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए कोई पुख्ता कार्रवाई अमल में लाएं ताकि नौजवान पीढ़ी को इस नशे की बुराई से बचाया जा सके.

नशे के काले कारोबार पर रोक की मांग

वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी मांग की है कि वो बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करें. उन्होंने भदरोया और छन्नी-बेली क्षेत्र में एक समुदाय विशेष द्वारा इस कारोबार को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकतर मामलों में इसी समुदाय के लोगों की संलिप्तता पाई जाती है.

इसलिए पुलिस इन लोगों से ही कड़ी पूछताछ करे तो बड़ी मछलियों को पकड़ा जा सकता है. क्यूंकि इसी समुदाय के कुछ लोग जो प्रवासी हैं, अब वो करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. उन्होंने सरकार से इनकी संपत्तियों की जांच करने की भी मांग की है.

वहीं, एसडीएम बलवान सिंह ने भी स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए जनसहभागिता अति आवश्यक है. उन्होंने इस तरह का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस से गुप्त शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढ़े: नशीली गोलियों के नशे में चूर सिरमौर! पावंटा-कालाअंब में हालात ज्यादा खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details