कांगड़ा: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. विश्व हिन्दू परिषद के चंबा-नूरपुर प्रांत अध्यक्ष उदय पठानिया के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन के दौरान बजरंग दल के भी कई पदाधिकारी शामिल हुए.
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांत अध्यक्ष उदय पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र में नशे का बढता प्रभाव सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या बनी हुई है. जिसकी गिरफ्त में नौजवान पीढ़ी लगातार जा रही है. उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए कोई पुख्ता कार्रवाई अमल में लाएं ताकि नौजवान पीढ़ी को इस नशे की बुराई से बचाया जा सके.
वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी मांग की है कि वो बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करें. उन्होंने भदरोया और छन्नी-बेली क्षेत्र में एक समुदाय विशेष द्वारा इस कारोबार को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकतर मामलों में इसी समुदाय के लोगों की संलिप्तता पाई जाती है.