धर्मशाला :बीड़ बिलिंग में एक वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ विधानसभा के बीड़ बिलिंग कुछ लोग घुमने आए थे. शनिवार शाम करीब 6 बजे वैन (एचपी 53-2046) करीब एक हजार गहरी खाई में गिर गई.
बीड़ बिलिंग में खाई में जा गिरी वैन, दो की मौत... 6 घायल - बीड़ बिलिंग में हादसा 2 की मौत
बीड़ बिलिंग में एक वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.दो घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद टांडा रेफर किया गया.
![बीड़ बिलिंग में खाई में जा गिरी वैन, दो की मौत... 6 घायल Van fell into a ditch in Beed Billing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5771371-555-5771371-1579497728683.jpg)
इसमे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान छोटू राम (34) पुत्र चुन्नू राम निवासी गुनेहड़, रितिक (15) पुत्र अशोक कुमार निवासी पंडोल रोड बैजनाथ के रूप में की गई है. जबकि घायल अमन पुत्र प्रीतम, साहिल पुत्र सतीश, प्रवीण पुत्र जगदीश, सूरज पुत्र अशोक व समीर पुत्र विनोद सभी पंडोल रोड बैजनाथ के निवासी हैं . एक घायल निखिल पुत्र बलवंत घिरथौली का रहने वाला है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पतला पुहंचाया. वहीं ,हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल, अमन तथा निखिल को टांडा रेफर कर दिया गया . एसडीएम छवि नांटा ने पांच हजार की राहत राशि परिजनों को दी. बैजनाथ डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया घायलों का इलाज जारी हैं.