धर्मशाला: जिला कांगड़ा में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान के तहत वीरवार को 46 केंद्रों पर 4171 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि इससे पहले 17 मई को पहले दिन 4141 युवाओं को पहली वैक्सीन लगी थी. युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी टीकाकरण को लेकर पूरे प्रबंध किए गए हैं.
18 से 44 साल के बीच के लोगों का हुआ टीकाकरण
उन्होंने बताया कि सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनहेत, पीएचसी प्रागपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाडल, फतेहपुर, रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, सीएचसी गोपालपुर, सिविल अस्पताल पालमपुर, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी मनियारा, सीएचसी इंदौरा, पीएचसी बडुखर, सीएचसी ज्वालामुखी में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया.
46 केंद्रों पर 4171 लोगों काहुआ टीकाकरण