हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को ड्रग का गढ़ कहने पर उर्मिला मातोंडकर को धर्मशाला से भेजा था नोटिस, अभिनेत्री ने दिया जवाब

हिमाचल को ड्रग का गढ़ कहने पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को धर्मशाला के वकील ने लीगल नोटिस भेजा था. जिस पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि मेरा हिमाचल के लोगों की भावाना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैंने समाज के असमाजिक तत्वों और ड्रग माफिया को लेकर बयान दिया था जोकि देश के युथ को नशे की ओर धकेल रहे हैं.

urmila
urmila

By

Published : Oct 14, 2020, 7:01 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एडवोकेट विश्व चक्षु के भेजे लिगल नोटिस का बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने जवाब दिया है. लिगल नोटिस के जवाब में उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि हिमाचल पवित्र और महान राज्य है. हिमाचल प्रदेश और यहां के लोगों के खिलाफ निदांनात्मक ब्यान नहीं दिया है. उनका हिमाचल के भोले-भाले लोगों को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. उनके बयान का इरादा समाज के असमाजिक तत्वों और ड्रग माफिया को लेकर था जोकि देश के युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं. हिमाचल के लोगों की भावनाओं को वह बिल्कुल भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं.

बता दें कि एडवोकेट विश्व चक्षु ने ड्रग से जोड़कर हिमाचल पर दी गई टिप्पणी पर उर्मिला को लिगल नोटिस भेजा था. इसके बाद दो सप्ताह के भीतर ही उर्मिला मातोंडकर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब भेजा है. बॉलीवुड में ड्रग को लेकर छिड़े विवाद को लेकर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रानौत पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया था, जिससे प्रदेश भर में आक्रोश था. इसी बात को लेकर हिमाचल के धर्मशाला के अधिवक्ता विश्व चक्षु ने लिगल नोटिस भेजा था.

वीडियो.

एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि हिमाचल को लेकर दिए गए बयान से पूरे राज्य के लोग आहत थे, जिसे लेकर लिगल नोटिस भेजा गया था. उर्मिला मातोंडकर ने बयान को लेकर जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने हिमाचल को महान और पवित्र राज्य कहते हुए कहा है कि यहां लोगों की भावनाओं, पर्यटन, पवित्रता और विश्वसनीयता को आहत करने का उनका कोई इरादा नहीं था. विश्व चक्षु ने कहा कि वह अब कोर्ट में केस नहीं करेंगे, लेकिन आगामी समय में भी उन्हें शब्दों को सही से प्रयोग करने की सलाह अवश्य देंगे.

ये भी पढ़ें:यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट इस दिन हो सकता है घोषित, HPU की तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details