हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम धर्मशाला में नए ब्लॉक का उद्घाटन, स्मार्ट सिटी बनाने का काम जारी - धर्मशाला में सरवीन चौधरी

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने नगर निगम धर्मशाला में नए ब्लॉक का उद्घाटन किया है. नए भवन में बैठेंगे नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद.

नगर निगम धर्मशाला में नए ब्लॉक का उद्घाटन

By

Published : Aug 19, 2019, 1:58 PM IST

धर्मशाला: शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने नगर निगम धर्मशाला में नए ब्लॉक का उद्घाटन किया. विभाग में चल रहे कार्यों को लेकर सरवीन चौधरी ने कहा कि विभाग में अलग-अलग जगह पर काम तीव्र गति से चल रहे हैं. शिमला और धर्मशाला में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के काम चल रहे हैं.

बता दें कि धर्मशाला में नगर निगम के नए भवन में नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों के बैठने के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध होगी. वहीं, नगर निगम धर्मशाला के 210 करोड़ के प्रोजेक्ट्स स्वीकृति के लिए सरकार के पास हैं. साथ ही, 60 करोड़ के प्रोजेक्ट जिनमें वार्डों में रास्ते, पार्क बनाने का कार्य चल रहा है.

वीडियो

सरवीन चौधरी ने कहा कि इन्वेस्टर मीट से पहले शहर में 9 टॉयलेट स्थापित किए जाने हैं जिनका कार्य चल रहा है. साथ ही, सोलर टॉप रूफ के लिए प्रोजेक्ट चल रहा है जिसमें शिक्षा बोर्ड, अस्पताल, कम्यूनिटी हॉल और स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का काम पूरा किया गया है. मेयर, डिप्टी मेयर सहित कमीनशनर पार्क और पार्किंग अच्छे बनाने के कार्य को गति देने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details