हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदु गोस्वामी पर शहरी विकास मंत्री का तंज, कहा- इस्तीफा देना कोई समझदारी नहीं - role of opposite party in monsoon session

प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी का अपने पद से इस्तीफा देने के सवाल पर सरवीण चौधरी ने कहा कि इस्तीफा देना कोई समझदारी नहीं होती. मानसून सत्र को लेकर सरवीण ने कहा कि सत्र में विपक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विरोध करना विपक्ष का एक तरीका है और सरकार विपक्ष का जवाब देने में सक्षम है.

इंदु गोस्वामी पर शहरी विकास मंत्री का तंज, कहा- इस्तीफा देना कोई समझदारी नहीं

By

Published : Aug 19, 2019, 9:44 AM IST

धर्मशाला: शहरी विकास मंत्री ने सरवीण चौधरी धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाता है. प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी का अपने पद से इस्तीफा देने के सवाल पर सरवीण चौधरी ने कहा कि इस्तीफा देना कोई समझदारी नहीं होती, बल्कि इलाके का विकास और सरकार से तालमेल प्रमुख होना चाहिए.

वहीं सरवीण ने सरकार से नाराजगी की बातों को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब ऐसी खबरें आई थी, उस समय वह इंग्लैंड में थीं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी थी.

वीडियो

ये भी पढ़े: हिमाचल में भारी बारिश के बीच शिमला में गहरा सकता है जलसंकट, सोमवार को शहर में नहीं होगी पेयजल की सप्लाई

सरवीण ने कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विरोध करना विपक्ष का एक तरीका है और सरकार विपक्ष का जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने तरीके से काम करती है, विपक्ष जिस भी मुद्दे को उठाएगा, उसका जवाब सरकार द्वारा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details