हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नकली गांधी गैंग CAA पर देश को कर रही भ्रमित- श्रीकांत शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं हिमाचल के पूर्व प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) पर नकली गांधी गैंग देश को भ्रमित कर रही है. कांग्रेस ने महात्मा गांधी का सरनेम तो चुराया, लेकिन गांधी ने देश हित के लिए जो बातें कही थी, उन्हें नहीं अपनाया.

UP Energy Minister Shrikant Sharma on Congress
UP Energy Minister Shrikant Sharma on Congress

By

Published : Jan 3, 2020, 7:04 PM IST

धर्मशाला: केंद्र सरकार द्वारा पारित सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) पर नकली गांधी गैंग देश को भ्रमित कर रही है. कांग्रेस ने महात्मा गांधी का सरनेम तो चुराया, लेकिन गांधी ने देश हित के लिए जो बातें कही थी, उन्हें नहीं अपनाया.

यह आरोप उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं हिमाचल के पूर्व प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए पर कांग्रेस, पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश के लिए खतरा हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने शरणार्थियों के दर्द को समझते हुए उन्हें सम्मान की जिंदगी जीने का अवसर दिया है.

वीडियो.

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को घुसपैठियों से मोहब्बत है, लेकिन हिंदू-सिक्ख शरणार्थियों से कांग्रेस घृणा करती है. उन्होंने कहा कि नकली गांधी गैंग देश को धर्म के चश्मे से देख रही है. उन्होंने कहा कि सीएए पर कांग्रेस स्वयं भ्रमित है और देश को भी भ्रमित कर रही है.

उन्होंने कहा कि यूपी में हिंसा करने वाले दंगाई ट्रेंड थे, जिनमें देश विरोधी ताकतों के लोग थे. कई राज्यों में सीएए पर हिंसा हुई, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने उस पर एक बार भी जनता से शांति की अपील तक नहीं की. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले बचेंगे नहीं और बेगुनाह फंसेंगे नहीं.

उत्तर प्रदेश में सीएए के नाम पर हुई हिंसा के मामले पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हिंसा करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि देश के बंटवारे के समय महात्मा गांधी ने कहा कि दोनों देशों में अल्पसंख्यकों का उत्पीडऩ न हो, भारत को उस बात को माना, लेकिन पाकिस्तान ने नहीं.

उन्होंने कहा कि शरणार्थी जब देश में आता है तो उसकी पहचान की जाती है, लेकिन घुसपैठिए छुप के आते हैं और बैठ जाते हैं. कांग्रेस ने आजादी के बाद जो भी गलतियां की हैं, पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें सुधारने का काम कर रहे हैं. सीएए भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में था, जिसे पीएम मोदी ने पूरा किया है. सीएए पर कांग्रेस बेनकाब हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details