धर्मशाला: इन दिनों देश-विदेश से पर्यटक देवभूमि का रुख कर रहे हैं. पर्यटन के साथ-साथ मंदिरों और शांत प्रदेश के तौर पर माने जाने वाले हिमाचल में हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इन दिनों यूपी के उप मुख्यमंत्री भी जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं.
कांगड़ा के निजी दौरे पर UP के डिप्टी सीएम, परिवार संग मंदिरों में नवाया शीश - dalailama
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा इन दिनों कांगड़ा के निजी दौरे पर हैं. डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को कांगड़ा के प्रमुख मंदिरों में गए. उन्होंने परिवार के साथ माता बगलामुखी, माता ज्वालामुखी, माता चामुंडा और माता ब्रजेश्वरी के दरबार में शीश नवाया.
डॉ दिनेश शर्मा का ये निजी दौरा है और वह अपने परिवार के साथ कांगड़ा पहुंचे हैं. डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को कांगड़ा के प्रमुख मंदिरों में गए. उन्होंने परिवार के साथ माता बगलामुखी, माता ज्वालामुखी, माता चामुंडा और माता ब्रजेश्वरी के दरबार में शीश नवाया.
वहीं, देर शाम उतर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मैक्लोडगंज पहुंचे. यहां वो एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं. दिनेश शर्मा आज दलाईलामा से मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम वापिस लौटेंगे.