पालमपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांगड़ा जिले के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक कपूर के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में के कई देशों की आर्थिकी काफी प्रभावित हुई, लेकिन नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत डटा रहा. (Himachal Pradesh elections result 2022) (UP CM yogi adityanath Rally in palampur)
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद को पस्त किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पालमपुर में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति ने पहली बार अयोध्या में राम मंदिर बने इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया था. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का 55 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया के लिए एक केंद्र बनते जा रहा है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सीमाएं अब सुरक्षित हुईं है. देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में हिमाचल का अहम योगदान है. कोरोना काल के नवें महीने में भारत ने दो-दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार करके देश की जनता को कोरोना महामारी में सुरक्षित करने का काम किया. (Yogi Adityanath in Palampur)
'दुनिया को नई दिशा प्रदान कर रहा भारत': योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज भारत, दुनिया को नई दिशा प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक मानक बन रहा है. वैश्विक स्तर पर कोई भी संकट आता है तो दुनिया भारत की तरफ देखती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. कांग्रेस देश में रहती तो क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो पाता ? राम मंदिर हर भारतीय के लिए गौरव की बात है. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ से केदारनाथ तक विरासत के प्रति सम्मान दिया है. भारत की आस्था को सजाने संवारने का कार्य हो रहा है और हर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम हो रहा है. (Himachal Pradesh Election date )