ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी में देर रात एक अज्ञात ट्रक चालक ने शहर में गर्ल्ज स्कूल के आसपास खूब उत्पात मचाया. गर्ल्ज स्कूल से लेकर ठेके तक ट्रक चालक ने कई जगह बिजली, केबल, टेलीफोन की तारों व खम्भों को नुकसान पहुंचाया है. सड़क किनारे टूटी पड़ी बिजली, केबल, टेलीफोन की तारों व खम्भों को देखकर ही ट्रक चालक की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है. शनि देव मंदिर के सामने स्थित दुकान के लेंटर पर लगे एंगल के साथ ही दीवार में भी दरारें पड़ गई हैं.
वहीं, बिजली का एक पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दूसरी तरफ अन्य पोल भी झुक गए है. अलग-अलग विभागों की तारें भी बीच सड़क व सड़क किनारे जगह-जगह बिखरी पड़ी रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना रात करीब 2 बजे की है. आवाज आने के बाद लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो बिजली की तारें व खंभे गिरे हुए थे. मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस वाहन को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.
विभाग ने बन्द की बिजली आपूर्ति
हालांकि स्थानीय लोगों ने देर रात 1 बजे ही बिजली विभाग को सूचित किया. विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि उक्त जगह पर कई घर व दुकानें हैं, ऐसे में अगर समय पर बिजली की आपूर्ति बंद नहीं की जाती तो यहां शॉट सर्किट की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था.