हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में अज्ञात ट्रक चालक ने मचाया उत्पात, कई जगह तोड़ी बिजली, केबल, टेलीफोन की तारें - ज्वालामुखी की खबरें

ज्वालामुखी में देर रात एक अज्ञात ट्रक चालक ने गर्ल्ज स्कूल से लेकर ठेके तक ट्रक चालक ने कई जगह बिजली, केबल, टेलीफोन की तारों व खम्भों को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस वाहन को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है. विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

बिजली की तारें
बिजली की तारें

By

Published : Sep 30, 2020, 12:40 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी में देर रात एक अज्ञात ट्रक चालक ने शहर में गर्ल्ज स्कूल के आसपास खूब उत्पात मचाया. गर्ल्ज स्कूल से लेकर ठेके तक ट्रक चालक ने कई जगह बिजली, केबल, टेलीफोन की तारों व खम्भों को नुकसान पहुंचाया है. सड़क किनारे टूटी पड़ी बिजली, केबल, टेलीफोन की तारों व खम्भों को देखकर ही ट्रक चालक की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है. शनि देव मंदिर के सामने स्थित दुकान के लेंटर पर लगे एंगल के साथ ही दीवार में भी दरारें पड़ गई हैं.

वहीं, बिजली का एक पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दूसरी तरफ अन्य पोल भी झुक गए है. अलग-अलग विभागों की तारें भी बीच सड़क व सड़क किनारे जगह-जगह बिखरी पड़ी रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना रात करीब 2 बजे की है. आवाज आने के बाद लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो बिजली की तारें व खंभे गिरे हुए थे. मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस वाहन को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.

वीडियो.

विभाग ने बन्द की बिजली आपूर्ति

हालांकि स्थानीय लोगों ने देर रात 1 बजे ही बिजली विभाग को सूचित किया. विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि उक्त जगह पर कई घर व दुकानें हैं, ऐसे में अगर समय पर बिजली की आपूर्ति बंद नहीं की जाती तो यहां शॉट सर्किट की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था.

बिजली सुचारू करने में जुटे रहे कर्मचारी

इस घटना के चलते बिजली विभाग को भी 5 हजार के करीब नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सुबह से ही विभाग के कर्मी उक्त इलाके में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने में जुट हुए है. बिजली विभाग के साथ ही यहां टेलीफोन व केबल विभाग के कर्मचारी भी तारें ठीक करने में लगे हुए है. बिजली विभाग के अनुसार बिजली की तारों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और यह तारें रीयूज हो सकती है.

तारें ऊंची करवाने की मांग

स्थानीय लोगों ने बिजली समेत टेलीफोन व संबंधित विभागों से मांग उठाई है कि सड़क के ऊपर से गुजर तारों को ओर ऊंचा किया जाए, जिससे इस तरह का वाक्य दोबारा पेश न आए.

लोक निर्माण विभाग ज्वालाजी के एसडीओ कर्ण गुलेरिया ने बताया कि उन्हें रात 2 बजे के करीब मामले की सूचना मिली थी. उसके बाद लाइनमैन को बोलकर ट्रांसफर बंद करवा गया. सुबह होते ही कर्मचारी बिजली को बहाल व इसके मरम्मत कार्यों में जुट गए हैं, शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

पढ़ें:ज्वालामुखी में सड़क टायरिंग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details