ज्वालामुखी:उपमंडल ज्वालामुखी की उप तहसील लगड़ू में पूर्व सरकार की ओर से लगाई गई शिलान्यास पट्टिका को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है. यह शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय रत्न ने किया था.
शरारती तत्वों को कांग्रेस की चेतावनी
जंदराह सड़क पर नकेड पुल के लिए 3 फरवरी 2017 को यह शिलान्यास किया गया था. इस शिलान्यास पट्टिका के टूटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रोष जताया है. शरारती तत्वों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के घटिया कामों से बाज आ जाएं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह विकास की निरंतर प्रक्रिया है. हम सबको हर सरकार का और सरकारी कामों में सहयोग करना चाहिए, न कि इस तरह के घटिया काम करने चाहिए.