धर्मशाला: भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की नीति और नियत क्या है. जहां कांग्रेस सरकार ने परिवारवाद की चिंता की, वहीं भाजपा ने इस घोषणा पत्र के माध्यम से समाज के उन वर्गों की तरफ ध्यान देने का प्रयास किया है, जो कहीं न कहीं कांग्रेस सरकारों की प्राथमिकता से छूट गए हैं. ये बात केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान (Jitendra Singh PC in Dharamshala) कही.
उन्होंने ने कहा कि भाजपा के इस घोषणा पत्र में 11 बिंदु सिर्फ हिमाचल की महिलाओं और बेटियों के लिए समर्पित है. क्योंकि यह एक ऐसा वर्ग है जिसकी कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अवहेलना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अन्य प्रदेशों की तरह हिमाचल में भी यह संकल्प किया है कि वह महिलाओं का सशक्तिकरण करेंगे. उनकी सुरक्षा सुविधा और सम्मान के साथ यह प्रयास किया जाएगा कि महिलाओं में इतनी क्षमता हो कि वह आने वाले समय में भारत की विकास यात्रा में हिमाचल की ओर से अपनी भूमिका निभा सकें.(Jitendra Singh on Himachal BJP Manifesto).
उन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र में यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी के विपरीत भाजपा ने हिमाचल के लोगों के विकास और उन्नति के साथ-साथ उनके स्वाभिमान की भी चिंता की है. जहां भिन्न-भिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग प्रावधान करने का प्रयास किया गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो न केवल प्रत्येक वर्ग के साथ न्याय कर सकती है, बल्कि उसके सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान की भी चिंता कर सकती है. (Himachal election 2022).