हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार भूमि उपलब्ध करवाए, धर्मशाला में बनाएंगे हाई परफॉर्मेंस सेंटर: अनुराग ठाकुर - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

धर्मशाला में स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस को 100 टेबल देने की घोषणा भी की.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Nov 16, 2019, 3:40 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में 81वीं कैडेट एंड सब जूनियर नेशनल एंड इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में एक हाई परफॉर्मेंस सेंटर, हाई एल्टीट्यूड सेंटर यहां पर बने, मेरी इच्छा है कि धर्मशाला में बनाया जाए. राज्य सरकार यदि उसके लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाती है तो हम 2 साल में इसे बनाकर तैयार करने करेंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप बड़ा करने की अपार संभावनाएं हैं और बड़े हवाई जहाज यहां लैंड करवाने की भी संभावना है. जिससे पूरे प्रदेश को देश और दुनिया के साथ जोड़ा जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

अनुराग ठाकुर ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस को 100 टेबल देने की घोषणा भी की. अनुराग ने कहा कि एसोसिएशन की ओर टेबल टेनिस रेजीडेंशियल एकैडमी के लिए प्रदेश के कोने-कोने में अपनी सेवाएं देने की शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details