केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का बयान धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अभीहिमाचल प्रदेश दौरे पर (Union Minister Anurag Thakur on Himachal Tour) हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपने प्रदेश दौरे के दूसरे दिन धर्मशाला में पाकिस्तान में बिगड़ते हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के भाजपा पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी हालात अपने दल में क्या है, यह आज प्रदेश के सामने पता चल चुका है और इसलिए मुकेश अग्निहोत्री मजबूरी में इस तरह के बयान दे रहे हैं.
पाकिस्तान पर दिया बयान-पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात पर भी अनुराग ठाकुर ने चिंता जताई है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
"कोई देश नहीं चाहता कि उसका पड़ोसी मुल्क इस हालात में हो और बद से बदतर हालात होते जाएं."अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री
कानूनी लड़ाई में भाजपा पूरी तरह से पस्त- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को लेकर बयान दिया था कि विधानसभा और फिर नगर निगम चुनाव में हार के बाद बीजेपी की हालत पस्त हो गई है. जिसपर अनुराग ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज किसकी क्या हालत है ये पूरा प्रदेश देख रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और यह उन पर निर्भर करता है कि किस-किसको मंत्री बनाना है.
1500 रुपये को लेकर चुटकी ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं सदमे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा महिलाओं के खाते में 1500 रुपए डालने थे, लेकिन 6 महीने होने वाला हैं और इस हिसाब से 9 हजार रुपये अभी तक खाते में नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को सदमा लगा है, लेकिन यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनकी बात को सुन नहीं पा रही है. आगे उन्होंने कहा कि जब समय आएगा तो महिलाएं इसका जवाब वोट से देंगी.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद