धर्मशाला: हिमाचल के कांगड़ा स्थित देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रांसपोर्ट यूनियनों के विवाद में उलझे विधायक को अब ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन से मुंह काला करने की धमकी दी (Una Transport Union threatens MLA Hoshyar Singh) है. धमकी में गगरेट ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कहा है कि देहरा के आजाद विधायक होशियार सिंह को ऊना व गगरेट क्षेत्र में नहीं आने दिया जाएगा. अगर वो यहां आते हैं तो उनका मुंह काला किया जाएगा.
वहीं, इस संबंध में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने हरीपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई (MLA Hoshyar Singh Security Increased) है. पुलिस ने 4 सुरक्षा कर्मी विधायक होशियार सिंह के साथ लगा दिए हैं. वहीं, बीमार चल रहे विधायक के प्रवक्ता और उनके समर्थक भी सामने आए हैं. प्रवक्ता सुभाष गुर्जर ने ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सतीश गोगी को कहा है कि बयान देने से पहले वह विधायक के दिए बयान को सुन लेते तो अच्छा होता.