कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बनेर खड्ड में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की बॉडी को पुलिस द्वारा नदी से निकाला गया. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मृत युवकों की पहचान कारीगर के रूप में हुई है. मृतकों की उम्र 21 वर्ष और 23 वर्ष बताई जा रही है. जो हरियाणा से गांव में एक बैंक के निर्माण कार्य को करने के लिए आए हुए थे.
बैंक के निर्माण कार्य करने आए थे कारीगर:दरअसल, लगती पंचायत नंदरुल में आज खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार गांव में एक बैंक के निर्माण कार्य को करने के लिए हरियाणा से चार कारीगर यहां आए हुए थे. दोपहर के वक्त गर्मी होने के कारण चारों ने बावड़ी पर जाकर नहाने का फैसला किया, लेकिन वे बावड़ी में जाने के बजाए खड्ड में नहाने के लिए पहुंच गए. नहाते वक्त खड्ड में एक युवक का अचानक पैर फिसल गया जिसके कारण वह डूबने लगा. वहीं, युवक को डूबते देख दूसरे युवक ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दिया.