कांगड़ा में मिले दो कोरोना के संदिग्ध मरीज, एक USA का दूसरा नेपाल का रहने वाला
हिमाचल के कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमे एक यूएसए का है जिसे मैक्लोडगंज से लाया गया है.वहीं ,दसूरा मरीज नेपाल का है जिसे चामुंडा से लाकर इलाज किया जा रहा है.
धर्मशाला: कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इनमे एक नेपाल का तो दूसरा यूएसए का है. नेपाल के संदिग्ध मरीज को चामुंडा से तो दूसरे संदिग्ध मरीज का मैक्लोडगंज से लाकर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने इलाज के दौरान इनमे कोरोना के लक्षणों को भांपते हुए तत्काल आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया. दोनों मरीजों को डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है.
राहत की बात यह है कि इनके खून के नमूने जांच के लिए पुणे नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि टांडा में ही कोरोना वायरस की जांच होगी. आज शाम तक जांच रिपोर्ट आएगी. आईसोलेशन वार्ड के आसपास किसी को जाने की अनुमति नहीं है. एमएस डॉ. सुरेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया दो कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट शाम तक आएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.