धर्मशाला: जिला कांगड़ा में आज सुबह एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आज सुबह 2 मरीज कोरोना के सामने आए है. दोनों ही व्यक्ति 21 मई को गुजरात के अहमदाबाद से आए थे.
जानकारी के अनुसार दोनों ही व्यक्ति पालमपुर विधानसभा के डाढ़ गांव के रहने वाले हैं. वहीं इनको घर पर क्वारंटाइन किया गया था. जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी ज्यादातर मामले बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सामने आए हैं. इन दो मामलों के साथ कांगड़ा में एक्टिव केसों के गिनती अब 39 हो गई है.
वहीं, उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में रहें और बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घरों से निकलें.उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये जरूरी है कि प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें. बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सेनिटाइजर के इस्तेमाल जैसी आम सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है.