कांगड़ा:बुधवार को कांगड़ा में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. पहला मामला फतेहपुर विधानसभा के गांव तलाड़ा काऔर दूसरा मामला धर्मशाला के तहत खनियारा गांव का है. मिली जानकारी अनुसार तलाड़ा निवासी 29 वर्षीय युवक 4 दिन पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली से वापस लौटा था. वहीं, धर्मशाला के खनियारा का 30 वर्षीय युवक 3 दिन पहले गुरुग्राम से वापस आया था. यह युवक कांगड़ा के निफ्ट में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर में था.
अब ट्रैवल हिस्ट्री पर ध्यान
क्वारंटाइन में इन दोनों युवकों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन्हें इलाज के लिए डाड स्थित कोविड अस्पताल भेजा गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पहला मामला फतेहपुर के तलाड़ा का है. यहां का 29 वर्षीय युवक अपने परिवार के सदस्यों सहित दिल्ली से 4 दिन पहले वापस लौटा था. उन्होंने बताया कि इस युवक के साथ काफी लोग वापस लौटे थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. इन सभी के ब्लड सैंपल लिए गए हैं.