हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला स्टेडियम में फिर लौटा क्रिकेट, भारत-श्रीलंका के बीच 26, 27 फरवरी को दो T20 मुकाबले - India Sri Lanka T20 series

दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्‍टेडियमों में शुमार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (International matches at HPCA Cricket Stadium) में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस स्टेडियम में खेला जाएगा.

International matches at Dharamshala Cricket Stadium
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच.

By

Published : Feb 16, 2022, 8:06 PM IST

धर्मशाला: लंबे समय के बाद एक बार फिर से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले होने जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी में तीन टी-20 मैचों की सीरीज (India vs Sri Lanka T 20 match) होने वाली है. इस टी-20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ स्टेडियम (T20 matches at HPCA Cricket Stadium) में होगा. इसके बाद 26 फरवरी (शनिवार) और 27 फरवरी (रविवार) को दो मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन मैचों को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.

समुद्र तल से 1317 मीटर ऊंचाई पर धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों की गोद में बने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association) में काफी अरसे बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहे हैं. 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच देखने का क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज रहता है. इस स्टेडियम को दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत स्टेडियम में गिना जाता है. इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय वनडे, टी-20 मैचों के अलावा रणजी ट्राफी और आईपीएल के मैच खेले जा चुके हैं.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम .

4 साल के बाद स्टेडियम में मुकाबला: इस स्टेडियम में 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा. धर्मशाला के HPCA स्टेडियम ने आखिरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच (International matches at Dharamshala Cricket Stadium) की मेजबानी 15 सितंबर 2019 को मिली थी. जब इस स्टेडियम पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना था. लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच रद्द हो गया. इससे पहले 10 दिसंबर 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम .

ओस से बढ़ सकती है खिलाड़ियों की परेशानी-भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दोनों मैचों में ओस खिलाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. ठंड की वजह से शाम के समय ओस पड़ने लगती है. जानकारों का कहना है कि मौसम साफ रहा था ओस अधिक पड़ने की संभावना है. अगर, आसमान में बादल छाए रहे तो ओस पड़ने की संभावना कम रहेगी.


मैच से पहले इंद्रू नाग देवता की अनुमति जरूरी-बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले इंद्रू नाग देवता की अनुमति लेने के लिए एचपीसीए के अधिकारी उनकी पूजा अर्चना करते हैं. बिना उनकी अनुमति के स्टेडियम में मैच नहीं खेले जाते हैं. शनिवार 12 फरवरी को मैच के सफल आयोजन के लिए खनियारा स्थित मंदिर में देवता की विशेष पूजा की जाएगी.

मैच बढ़ा देता है कारोबार- जब भी धर्मशाला स्टेडियम में मैच हुआ तो पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिला है. यहां न केवल होटल रेस्तरां, बल्कि ढाबे, दुकानें व टैक्सी व्यवसाय को भी गति मिली है. स्थानीय लोग होटल कारोबार को बढ़ाने के लिए क्रिकेट मैच के आयोजन को काफी अच्छा मानते हैं. होटल व्यवसाय के आफ सीजन में भी मैचों के कारण ज्यादा लोग धर्मशाला पहुंचते हैं. इस बार भी छोटे बड़े कारोबारियों को अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:9 मार्च 2018 को 41,440 का था जयराम सरकार का पहला बजट, जानें उस बजट की खास बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details