धर्मशाला: लंबे समय के बाद एक बार फिर से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले होने जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी में तीन टी-20 मैचों की सीरीज (India vs Sri Lanka T 20 match) होने वाली है. इस टी-20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ स्टेडियम (T20 matches at HPCA Cricket Stadium) में होगा. इसके बाद 26 फरवरी (शनिवार) और 27 फरवरी (रविवार) को दो मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन मैचों को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
समुद्र तल से 1317 मीटर ऊंचाई पर धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों की गोद में बने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association) में काफी अरसे बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहे हैं. 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच देखने का क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज रहता है. इस स्टेडियम को दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत स्टेडियम में गिना जाता है. इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय वनडे, टी-20 मैचों के अलावा रणजी ट्राफी और आईपीएल के मैच खेले जा चुके हैं.
4 साल के बाद स्टेडियम में मुकाबला: इस स्टेडियम में 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा. धर्मशाला के HPCA स्टेडियम ने आखिरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच (International matches at Dharamshala Cricket Stadium) की मेजबानी 15 सितंबर 2019 को मिली थी. जब इस स्टेडियम पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना था. लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच रद्द हो गया. इससे पहले 10 दिसंबर 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.