धर्मशाला: कांगड़ा जिले के सीमांत क्षेत्र डमटाल में चुनावों के मद्देनजर लगाए गए नाके पर पुलिस की एक टीम ने एक गाड़ी से 2 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया है. मामले में आगे तफ्तीश जारी है. जानकारी के अनुसार पंजाब-हिमाचल सीमा पर शनिवार बाद दोपहर पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित आरटीओ बेरियर पर लगाए नाके पर पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी से 2 पेटियों में 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. (Two Crore Cash Recovered From Car) (Two Crore Cash Recovered at Punjab HP Border).
गाड़ी में सवार चालकों के मुताबिक वह चंडीगढ़ से जम्मू-कश्मीर जा रहे थे. हालांकि, उक्त लोग नकदी संबंधी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके चलते गाड़ी और नकदी को डमटाल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है. सारी नकदी पांच सौ और दो हजार के नोट में है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. जगह-जगह नाके लगा कर गाड़ियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. (Cash Recovered From Car at Himachal).
स्टेटिक निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच के साथ साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं. डॉ. निपुण जिंदल ने स्वयं शनिवार को ज्वाली क्षेत्र के ज्वाली पोलिंग बूथ, जो संवेदनशील की श्रेणी में है, पर जाकर आसपास के लोगों और व्यापारियों से बातचीत की तथा चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी उनकी समस्याओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर जानकारी हासिल की. उन्होंने आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था चाक चौबंद रखने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर अर्धसैनिक बल और पुलिस की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया. डॉ. निपुण जिंदल ने ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों मे तैनात स्टेटिक निगरानी टीमों द्वारा लगाए नाकों का औचक निरीक्षण भी किया. उन्होंने खुद भी नाके पर कई गाड़ियों के दस्तावेज जांचे और ड्यिूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी सतर्कता से काम करने तथा हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए. (Crore Cash Recovered at Damtal).
ये भी पढ़ें:हिमाचल-उत्तराखंड बार्डर पर कार से 8.52 लाख की नकदी बरामद, जांच में जुटी पुलिस