हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर ठगी के मामले में 2 गिरफ्तारियां, हो सकते हैं कई और खुलासे - ज्वालामुखी पुलिस  6 लोगों को गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने के मामले में पुलिस ने दो और युवकों को धर दबोचा है. मामले में अब तक पुलिस  6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Two arrested for fraudulent work
नौकरी दिलाने की एवज में 20 लाख की ठगी

By

Published : Jan 14, 2020, 11:15 PM IST

ज्वालामुखीः नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने के मामले में पुलिस ने दो और युवकों को धर दबोचा है. मामले में अब तक पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पुलिस लंबे समय से दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. पहले पकड़े गए 4 आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद दोनों का नाम सामने आया था. चारों से मिली जानकारी के बाद दोनों को पटना ओर रांची में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी लंबे समय से लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे थे. इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस धोखाधड़ी के मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां कर चुकी है और आगे भी गिरफ्तारियां करने की संभावना बनी हुई है.
तिलक राज शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजीव कुमार निवासी वेहा, वीरेंद्र कुमार निवासी सिहाल (फतेहपुर), राधेश्याम निवासी खारसी ब्राह्मण जिला बिलासपुर, विशाल डोगरा निवासी वनखंडी देहरा, चन्द्रमणि निवासी जमुही (विहार) व बहादुर कुमार महतो (रांची झारखंड) शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बीते वर्ष अक्टूबर माह का है मामला

बता दें कि ये मामला बीते 19 अक्टूबर का है, जब मुकेश कुमार निवासी अम्ब ने 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर कुछ लोगों पर बैंक व डाकघर में नौकरी दिलाने के एवज में लाखों रुपयों की धोखाधड़ी व जालसाजी का आरोप लगाया था.

शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एएसआई बलदेव राज शर्मा ने मामले की छानबीन करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी लोग हिमाचल के ही रहने वाले थे.
छानबीन के बाद पता चला की मामले के तार बाहरी लोगों से जुड़े हुए हैं. पुलिस अब तक इस मामले कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इस तरह के झांसों में न आए लोग : डीएसपी

डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह इस तरह के झांसे में न आए. उन्होंने कहा कि पैसे देकर कभी नौकरी नहीं मिलती. इसको लेकर पुलिस समय समय पर लोगों को जागरूक भी करती है.

ये भी पढ़े ः वन विभाग का अनसेफ भवन दे रहा हादसों को न्योता, स्थानीय लोगों ने उठाई ये मांग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details