ज्वालामुखीः नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने के मामले में पुलिस ने दो और युवकों को धर दबोचा है. मामले में अब तक पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पुलिस लंबे समय से दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. पहले पकड़े गए 4 आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद दोनों का नाम सामने आया था. चारों से मिली जानकारी के बाद दोनों को पटना ओर रांची में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी लंबे समय से लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे थे. इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस धोखाधड़ी के मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां कर चुकी है और आगे भी गिरफ्तारियां करने की संभावना बनी हुई है.
तिलक राज शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजीव कुमार निवासी वेहा, वीरेंद्र कुमार निवासी सिहाल (फतेहपुर), राधेश्याम निवासी खारसी ब्राह्मण जिला बिलासपुर, विशाल डोगरा निवासी वनखंडी देहरा, चन्द्रमणि निवासी जमुही (विहार) व बहादुर कुमार महतो (रांची झारखंड) शामिल हैं.
बीते वर्ष अक्टूबर माह का है मामला