कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में दो आरोपियों ने कांगड़ा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. किसी संस्थान में कोचिंग देने वाले विनीत कुमार निवासी शंकरपुर मुंगेर, बिहार और वेद प्रकाश निवासी रामबिग्गा कुंड आथवन डिग्री नालंदा बिहार पुलिस की वांटेड सूची में शामिल थे. दोनों ने पुलिस भर्ती का लिखित पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. (hp police paper leak case) (Police constable recruitment paper leak case)
पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी एक संस्थान में कोचिंग देता था और वहीं से उन्होंने पुलिस भर्ती का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. शुक्रवार को उन्हें कांगड़ा में न्यायाधीश शिखा लखनपाल की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस संदर्भ में आईओ पुष्पराज ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पेपर खरीदने और उसे आगे किस-किस को बेचा है, इसके बारे में अब जानकारी हासिल की जाएगी.