धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला में स्कूली छात्रा के हत्या मामले में लाहौल-स्पीति से 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी 10 दिसंबर की रात को छात्रा के कमरे में आए थे. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपियों ने मृतका की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म तो नहीं किया था, फिलहाल इसके लिए पुलिस फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इतंजार कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को धर्मशाला में छात्रा का शव पुलिस को संदिग्ध हालत में कमरे से मिला था. थाना धर्मशाला के तहत आने वाले फतेहपुर के पास ये छात्रा किराये के मकान में रहती थी. 12वीं की छात्रा लाहौल स्पीति की रहने वाली थी और धर्मशाला में पढ़ती थी. यहां वो एक किराए के घर में रहती थी. वहीं, पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों तेंजिन छुलडुम (21) और पदम दोरजे (20) पर 10 दिसंबर रात को उनकी बेटी के कमरे में होने और कहासुनी होने के आरोप लगाए हैं. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी भी विद्यार्थी हैं.