हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में स्कूली छात्रा की हत्या मामले में लाहौल-स्पीति के ही 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर - kangra news

Lahaul Student Murder Case: लाहौल-स्पीति की छात्रा की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं, कोर्ट से दोनों आरोपियों को 15 दिसंबर तक का पुलिस रिमांड मिला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Two accused arrested in Dharamshala girl murder case
धर्मशाला छात्रा हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 10:30 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला में स्कूली छात्रा के हत्या मामले में लाहौल-स्पीति से 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी 10 दिसंबर की रात को छात्रा के कमरे में आए थे. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपियों ने मृतका की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म तो नहीं किया था, फिलहाल इसके लिए पुलिस फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इतंजार कर रही है.

बता दें कि मंगलवार को धर्मशाला में छात्रा का शव पुलिस को संदिग्ध हालत में कमरे से मिला था. थाना धर्मशाला के तहत आने वाले फतेहपुर के पास ये छात्रा किराये के मकान में रहती थी. 12वीं की छात्रा लाहौल स्पीति की रहने वाली थी और धर्मशाला में पढ़ती थी. यहां वो एक किराए के घर में रहती थी. वहीं, पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों तेंजिन छुलडुम (21) और पदम दोरजे (20) पर 10 दिसंबर रात को उनकी बेटी के कमरे में होने और कहासुनी होने के आरोप लगाए हैं. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी भी विद्यार्थी हैं.

आरोपियों से हो रही है पूछताछ:एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. मामले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ हो रही है. जल्द ही मामले को सुलझाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में स्कूली छात्रा की हत्या, लाहौल स्पीति की रहने वाली थी मृतका, नोरबलिंगा में किराये के मकान में रहती थी छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details