धर्मशाला:कांगड़ा जिले की पर्यटन नगरी धर्मशाला से सरकारी योजना और इंश्योरेंस (Insurance fraud in Dharamshala) के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में साइबर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों से निपटने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में साइबर थाना खोले गए हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला नार्थन रेंज में साइबर थाना खोला गया है, जिसके तहत कांगड़ा, नूरपुर, चंबा व ऊना जिला आते हैं, जिसमें साइबर क्राइम के तहत अब तक 2 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.
एक एफआईआर सरकारी योजना के तहत 9 लाख रुपये की ठगी की है, जबकि दूसरी एफआईआर इंश्योरेंस के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की है. यही नहीं साइबर थाना में प्रतिदिन साइबर क्राइम संबंधी आधा दर्जन से अधिक शिकायतें पहुंच रही हैं. साइबर विशेषज्ञों की मानें तो टेक्नोलॉजी जितनी सरल होती जा रही है, उसका फायदा शातिर उठा रहे हैं. यही नहीं शातिर पहले लोगों को अपने विश्वास में लेते हैं, जब लोगों का विश्वास जीत लेते हैं तो उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि कोई भी बैंक या सरकारी एजेंसी, संस्थान या अकाउंट को लेकर कस्टमर से संपर्क नहीं करते. साइबर ठगी से बचने के लिए 6 नंबर का ओटीपी किसी से भी शेयर न करें.