हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के मनोरंजन के लिए कोविड केयर सेंटर में टीवी लगाने का फैसला, CMO ने दी जानकारी - Kangra latest news

कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के इलाज के साथ मनोरंजन पर भी काम करने की तैयारी की जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोविड वार्ड में टीवी लगाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिससे मरीजों को मनोरंजन हो सके व सकारात्मक ऊर्जा के साथ जल्द स्वस्थ हो सके.

TV will be entertained in District Dedicated Hospital for corona patients
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:52 PM IST

धर्मशालाःकोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के इलाज को दवाइयों सहित ऑक्सीजन के साथ-साथ मनोरंजन पर भी काम करने की तैयारी की जा रहा है जिससे कोरोना मरीजों को अच्छी ऊर्जा मिलने के साथ वह जल्द स्वस्थ हो सके. इसी के चलते जिला डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल धर्मशाला में कोरोना मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाए जाएंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना की पहली लहर में डांस करते हुए और गाते हुए मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेकिन इस बार कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की भी चिंता सता रही है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से हर जरूरतमंद के लिए ऑक्सीजन की उचित व्यवस्था की जा रही है, इसके बावजूद भय के माहौल होने पर जिस मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं है वह भी सिलेंडर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

वीडियो.

समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में दिक्कत

इसके कारण अधिक आवश्यकता वाले मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में दिक्कत हो रही है. मौजूदा समय में धर्मशाला अस्पताल में ही 160 कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि अब कैपेसिटी 175 बेड की कर दी गई है जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन के पास 240 भी टाइप के बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर व एक सौ छोटे सिलेंडर उपलब्ध हैं. इसके अलावा धर्मशाला अस्पताल में ही स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से 158 बेड को डायरेक्ट ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही. धर्मशाला कोविड-19 अस्पताल में लगातार हालात बेहतर किए जाने के प्रबंध भी किए जा रहे हैं. वहीं, कोरोना मरीजों की ओर से लगातार खाने को लेकर शिकायतें मिल रही थीं जिसे अब दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है जो कि समय-समय पर मरीजों को गर्म खाना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं.

टीवी लगाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोविड रोगियों को ऑक्सीजन व खाना सही समय पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्हें बताया कि कोविड वार्ड में टीवी लगाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिससे मरीजों को मनोरंजन हो सके व सकारात्मक ऊर्जा के साथ जल्द स्वस्थ हो सकें.

ये भी पढ़ें-कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

Last Updated : Apr 30, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details