ज्वालामुखी: देहरा के साथ लगते क्षेत्र बनखंडी में मां बगलामुखी मंदिर के सरकारीकरण पर विचार विमर्श के बाद मंदिर अधिकारी ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है. शनिवार को मंदिर अधिकारी पवन बड़ियाल ने पत्रकार वार्ता कर मंदिर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
मंदिर के सरकारीकरण को लेकर मंदिर अधिकारी ने सरकार पर पलटवार करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. मंदिर अधिकारी पवन बड़ियाल का कहना है कि मंदिर में सरकार की कोई भी मदद नहीं ली गई है और मंदिर में सरकार का कोई पैसा नही लगा है. मंदिर अधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और जरूरतमंदों की मदद का उल्लेख भी किया.
पवन बड़ियाल ने बताया कि मंदिर संचालन के लिए पूर्व महंत देवी गिरी ने 2013 में ट्रस्ट का गठन किया था. ट्रस्ट के तहत मंदिर न्यास से विभिन्न कार्य किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम किए जाते हैं. मंदिर में गरीब की समस्या, शादी और बीमारी के निदान के लिए उचित प्रकार की धनराशि दी जाती है.