ज्वालामुखी: ज्वालाजी के साथ लगते क्षेत्र बानुए दा खुह में वीरवार सुबह ट्रक व बाइक में हुई टक्कर में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल ज्वालाजी में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चला रहा युवक काफी तेज रफ्तारी में था और इस बीच ट्रक चालक भी इन्हें बचाने के लिए सड़क से काफी बाहर आ निकला, लेकिन बाइक सवार द्वारा हैल्मेट का प्रयोग न करने के चलते उसके सिर पर गहरी चोट आई, जिसके चलते उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआई रंजीत परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व यहां आगामी कार्रवाई अमल में लाई. बहरहाल इस सबन्ध में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही उसका शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है.
मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने की है।जानकारी के अनुसार एनएच 88 पर बानुये दा खुह के पास ट्रक नम्बर (HP69A-9072) जो कांगड़ा से बिलासपुर की तरफ जा रहा था से बाइक नम्बर (HP 83-2585) जो नादौन से ज्वालामुखी आ रही थी के बीच टक्कर होने के कारण बाइक सवार अंकुश कुमार सपुत्र सुरेश कुमार निवासी अब पठियार की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई व पीछे बैठे इसके सगे भाई अमित कुमार को कुछ चोटे आई हैं.