ज्वालामुखी/शिमला:ज्वालामुखी-शिमला नेशनल हाईवे पर उषा माता सराय के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला ज्वालामुखी परिसर के सड़क किनारे सफेदे के बड़े पेड़ हैं, जो लगातार तूफान और बारिश के चलते सड़क की ओर झुक गए हैं. यह पेड़ आने वाले बरसात के दिनों में कभी भी नेशनल हाईवे और आसपास रहने वालों लोगों के घरों पर गिर सकते हैं, जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है.
ऐसे में प्रशासन को वन विभाग के सहयोग से इन वृक्षों की कटाई-छटाई करवानी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी ना हो पाए. स्कूल के सामने लोगों के घर व दुकानें हैं. तेज हवा और भारी बारिश के समय इन लोगों की चिंता बढ़ जाती है.
स्थानीय निवासी चरणदास सूद ने बताया कि आसपास सफेदे के पेड़ों के नीचे से बिजली की हाई वोल्टेज तारें गुजरती हैं. तेज तूफान में पेड़ के साथ बिजली की तारें टूटकर जमीन पर गिरने से आसपास के घरों और दुकानों में करंट दौड़ सकता है, जिससे जानमाल को भारी खतरा पैदा हो सकता है.